Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शूटिंग के दौरान क्यों हुई दो बड़े एक्टर्स की मौत

कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट सीन में बरती गई लापरवाही की वजह से पानी में डूबे दो ऐक्टर्स का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। उन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है, पर अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ऐक्टर्स की मौत हो गई है।

यह हादसा सोमवार दोपहर पौने तीन बजे हुआ था। बेंगलुरु से 35 किलोमीटर दूर डायरेक्टर नागाशेखर की फिल्म ‘मस्तीगुडी’ की शूटिंग चल रही थी। हेलिकॉप्टर से एक झील में फिल्म के मुख्य हीरो विजय और इन दोनों ऐक्टर्स ने छलांग लगाई।
kannada actors dead, kannada film accident, kannada actor uday
विजय तो तैरकर किनारे आ गए, लेकिन उदय और अनिल के बाहर न निकलने की वजह से खलबली मच गई। सूत्र बता रहे हैं कि इन एक्टर्स ने कहा भी था कि वह तैर नहीं पाएंगे, लेकन फिर भी उनकी सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया।
सूत्रों ने बताया कि मुख्य हीरो विजय को तो सेफ्टी बेल्ट दी गई थी, लेकिन उदय और अनिल बगैर बेल्ट के कूदे थे। एक बोट का इंतजाम भी था, जिससे इनको कूदने के बाद बाहर निकालकर लाया जाना था, लेकिन बोट देर से पहुंची। काफी तलाश के बाद भी दोनों का पता नहीं चला।
पुलिस ने डायरेक्टर और प्रड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उदय और अनिल दोनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर थे और 25 से ज्यादा फिल्मों में विलन का रोल कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.