Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ मंगलवार को कराची की अदालत ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया है। अकरम ने पाकिस्तान के रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के खिलाफ सड़क हादसे में केस दायर किया था, लेकिन वो 31 सुनवाई में से एक में भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। हालांकि, यह वॉरंट गैर-जमानती नहीं है।wasim-akram_1484114244
 
अकरम ने पाकिस्तान सेना के मेजर (रि.) अमिनुर रहमान के खिलाफ पिछले साल अगस्त में सड़क हादसे का एक केस दायर किया था। तेज गेंदबाजों के कैम्प से लौटते समय अकरम की मर्सिडीज कार रहमान की गाड़ी से टकरा गई थी, जिसके बाद पूर्व सैन्य अधिकारी ने अपनी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की थी।

सूत्रों के अनुसार दोनों ही पक्षों में सुलह हो गई थी, जिस वजह से कोर्ट की सुनवाई में दोनों पक्षों में से कोई नहीं पहुंचा था। इस मामले में अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी और कोर्ट पुलिस को सख्त हिदायत दी है कि अकरम सुनवाई में पेश हों। फिलहाल अकरम ऑस्ट्रेलिया में हैं।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.