Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दावत के बहाने बुलाकर युवक की हत्या

feast-called-the-killing-of-the-youth-under-the-pretext-of_1483992141

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बंगालीपुर गांव के पास रविवार की रात दावत के बहाने बुला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव बस्ती की सड़क के किनारे पाया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे तथा जीभ कटी हुई थी। उसकी बाइक वहीं स्टैंड पर खड़ी थी।

 उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। पुलिस के इसे हादसा बताने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह खजुरहट मोड़ के पास जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस ने   मृतक के चाचा राधेश्याम की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें राजेपुर निवासी मंगेश , बंगालीपुर निवासी ओमप्रकाश, जुड़ऊपुर निवासी विश्वनाथ, और इसी गांव के रामजनक शामिल हैं। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जुड़ऊपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार बिंद (27) अपनी बहन संगीता देवी कीससुराल तारापुर गांव में उसका मकान बनवा रहा

था। वह काफी दिनों से बहन के यहां ही रह रहा था। परिवार वालों के मुताबिक रविवार को शाम  6 बजे राजेपुर गांव से एक युवक ने फोन कर उसे दावत के लिए बंगालीपुर गांव निवासी अपने दोस्त के घर बुलाया था। इसके बाद रात में करीब 11 बजे बंगालीपुर गांव में सड़क किनारे स्थित बस्ती का एक व्यक्ति लघुशंका के लिए

घर से बाहर निकला तो उसने सड़क किनारे गड्ढे के पास खड़ी बाइक और कुछ दूर पर जमीन पर पड़े युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। रात करीब 12 बजे पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया । मोबाइल से उसके घर का नंबर मिला तो रात तीन बजे रात घरवालों को सूचना दी गई।

इसके बाद परिवारवालों ने कोतवाली में जा कर प्रदीप की शिनाख्त की। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे और जीभ कटी हुई थी। इस पर घरवाले प्रदीप की हत्या का केस दर्ज करने की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा इसे हादसा बताने से क्षुब्ध परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ सुबह खजुरहट मोड़ के पास हाईवे जाम कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.