Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कूड़ा उठाने वाली महिला को थैले में मिले 1,000 के 52 नोट

पुणे। केंद्र सरकार के 500 और 1,000 रुपये का नोट बंद करने के फैसले का असर काला धन रखने वालों पर दिखने लगा है। पुणे में गुरुवार को कूड़ा उठाने वाली एक बुजुर्ग महिला को थैले में 1,000 रुपये के 52 नोट मिले।cats_10_11_2016

महिला ने ईमानदारी दिखाई और अपने सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दी। सुपरवाइजर ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

डेक्कन-जिमखाना थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “शांता ओवहाल नगर निगम में कार्यरत हैं। गुरुवार सुबह वह लॉ कॉलेज रोड से सटी गली में कचरा उठा रही थीं। वहां उन्हें एक प्लास्टिक का थैला मिला। उन्होंने जब उसे खोला तो अवाक रह गईं। थैले में एक-एक हजार रुपये के 52 नोट रखे थे। हम जांच कर रहे हैं कौन इन रुपयों को कूड़े में फेंक गया है। साथ ही बरामद नोटों की असलियत की भी पहचान की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.